Thikaanaa meaning in hindi
ठिकाना के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- स्थान , जगह , ठौर
- रहने की जगह , निवासस्थान , ठहरने की जगह
- आश्रय , स्थान , निर्वाह करने का स्थान , जीविका का अवलंब
- निश्चित या निर्दिष्ट स्थान , निश्चित अस्तित्व , यथार्थता की संभावना , ठीक प्रमाण , जैसे,—उसकी बात का क्या ठिकाना ? कभी कुछ कहता है कभी कुछ
-
दृढ़ स्थिति , स्थायित्व , स्थिरता , ठहराव , जैसे,—इस टूटी मेज का क्या ठिकाना, दूसरी बनाओ
विशेष
. इन अर्थों में इस शब्द का प्रयोग प्रायः निषेधात्मक या संदेहात्मक वाक्यों ही में होता है । जैसे,—रुपया तो तब लगावें जब उनकी बात का कुछ ठिकाना हो । -
प्रबंध , आयोजन , बंदोबस्त , डैल , प्राप्ति का द्वार या ढंग , जैसे,—(क) पहले खाने पीने का ठिकाना करो, और बातें पीछे करेंगे , (ख) उसे तो खाने का ठिकाना नहीं है
उदाहरण
. दो करोड़ रुपए साल की आमदनी का ठिकाना हुआ । -
पारावार , अंत , हद , जैसे,—(क) वह इतना झूठ बोलता है जिसका ठिकाना नहीं (ख) उसकी दौलत का कहीं ठिकाना है ?
विशेष
. इस अर्थ में इस शब्द का प्रयोग प्रायः निषेधार्थक वाक्यों ही में होता है ।
अकर्मक क्रिया
- ठहराना, अड़ाना, स्थित करना
- किसी अन्य की वस्तु को गुप्त रूप से अपने पास रख लेना या छिपा लेना
ठिकाना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएठिकाना से संबंधित मुहावरे
ठिकाना के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the destination
- place, abode
- station
- trust
- a small estate
अन्य भारतीय भाषाओं में ठिकाना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
टिकाणा - ਟਿਕਾਣਾ
गुजराती अर्थ :
ठेकाणुं - ઠેકાણું
उर्दू अर्थ :
ठिकाना - ٹھکانہ
कोंकणी अर्थ :
राबितो
ठिकाणो
ठिकाना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा