ठिलुआ

ठिलुआ के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - ठलुआ

ठिलुआ के मगही अर्थ

विशेषण

  • (ठाला) निठल्ला
  • निकम्मा, कामचोर, आलसी

ठिलुआ के हिंदी अर्थ

ठलुआ, ठलुवा

विशेषण

  • जिसे कुछ काम धंधा न हो, निठल्ला, निकम्मा, बेकाम

    उदाहरण
    . बहुत ठिलुए अपना मन बहलाने के लिये औरों की पंचायत ले बैठते हैं। . मधुवन की बातों ही में मालूम हुआ कि उस घर में रहनेवाले सब ठलुए बेकार हैं।

  • जो ठिलता हो अथवा ठेला जाता हो

ठिलुआ के अंगिका अर्थ

ठलुआ

विशेषण

  • निकम्मा, निठल्ला

ठिलुआ के अवधी अर्थ

ठलुआ

विशेषण

  • ख़ाली, बेकार (व्यक्ति)

ठिलुआ के कन्नौजी अर्थ

ठलुआ

विशेषण

  • जिसे कोई काम न हो, निठल्ला

ठिलुआ के बुंदेली अर्थ

ठलुआ

विशेषण

  • जिसे कोई काम न हो, निठल्ला, बेकार
  • ऐसे लोग जिनके पास करने को काम न हो

ठिलुआ के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • निठल्ला, बेकार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा