thir meaning in maithili
थिर के मैथिली अर्थ
विशेषण
- स्थिर, दृढ़
- अचल, अविचल
Adjective
- firm, stable, fixed.
- contant, still, quiet.
थिर के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- stable
- static
- tranquil
- hence थिरता (nf)
थिर के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; विशेषण
- जो चलता या हिलता डोलता न हो, ठहरा हुआ, अचल, मज़बूत, पक्का, ख़ामोश, फ़ैसला शूदा
- जो अंचल न हो, शांत, धीर
- जो एक ही अवस्था में रहे, स्थायी, दृढ़, टिकाऊ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
स्थिरा, पृथ्वी
उदाहरण
. थिर चूर हुआ कर सूर थके । छल पेख बृँदारक व्योंम छके ।
थिर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएथिर के अवधी अर्थ
अहथिर
विशेषण
-
स्थायी
उदाहरण
. तुल० खल की प्रीति जथा थिर नाहीं
थिर के कन्नौजी अर्थ
विशेषण
- स्थिर, गतिहीन 2. अचल, न डिगने वाला 3. एक ही स्थिति में रहने वाला
थिर के कुमाउँनी अर्थ
विशेषण
- स्थिर, अटका हुआ, रुका हुआ,
थिर के गढ़वाली अर्थ
विशेषण
- स्थिर |
Adjective
- stable, calm.
थिर के बघेली अर्थ
विशेषण
- स्थिर, अटल, ठहरा हुआ, निर्मल,शांत
थिर के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- स्थिर, शांत
थिर के मगही अर्थ
विशेषण
- (स्थिर) शांत, स्थिर; जिसमें गति न हो; धैर्यवान, धीर
थिर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा