thiraanaa meaning in hindi

थिराना

थिराना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

थिराना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • पानी आदि का हिलना डोलना बंद करना, क्षुब्ध जल को स्थिर होने देना
  • पानी आदि तरल पदार्थों का हिलना बंद करना; आलोड़ित जल को स्थिर होने देना; निथारना; पानी में घुली हुई मिट्टी या गंदगी को तल में बैठने देकर निर्मल करना; साफ़ करना
  • घुली हुई मैल आदि को नीचे बैठने देकर पानी को साफ करना
  • स्थिर करना; ठहराना
  • किसी वस्तु को जल में घोलकर और उसमें मिली हुई मैल, धूल, रेत आदि को नीचे बैठाकर साफ करना, निथारना
  • शांत करना
  • क्षुब्ध जल या द्रव पदार्थ को इस प्रकार थुतकार स्थिर होने देना कि उसमें घुली हुई चीज नीचे बैठ जाय और जल या द्रव पदार्थ अपेक्षया साफ हो जाय, विशेष-इस अर्थ में इस शब्द का प्रयोग स्वयं जल के पक्ष में भी होता है और उसमें घुली हुई चीज के पक्ष में भी
  • किसी प्रकार शांत या स्थिर करना, , थी-विभ० [सं० तः, पु. हिं० ते] से, (राज.) उदा०-जब थी हम तुम बीछुड़े........ |-ढोलामारू, सर्व पु० हिं० में ' दू ' या ' तुझ ' का एक रूप, उदा०-जो मैं थी कौ साँचा व्यास, -कबीर, अ० हि. भूतकालिक क्रिया ' था ' का स्त्री०, * वि० = स्थित

अकर्मक क्रिया

  • 'थिरना'

    उदाहरण
    . दोउन कों रूप गुन दोउ बरनत फिरैं, पल न थिरात रीति नेह की नई नई ।

थिराना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • सुस्ताना, स्थिर होना, किसी पदार्थ को स्थिर करना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा