thirnaa meaning in hindi

थिरना

  • स्रोत - संस्कृत

थिरना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • पानी या और किसी द्रव पदार्थ का हिलना डोलना बंद होना, हिलते डोलते या लहराते हुए जल का ठहर जाना, जल का क्षब्ध न रहना
  • जल के स्थिर होने के कारण उसमें घुली हुई वस्तु का तल में बैठना, पानी का हिलना, घूमना आदि बंद होने के कारण उसमें मिली हुई चीज का पेदें में जाकर जमना
  • मैल आदि नीचे बैठ जाने के कारण जल का स्वच्छ हो जाना
  • मैल, धूल, रेत आदि के नीचे बैठ जाने के कारम साफ चीज का जल के ऊपर रह जाना, निथरना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा