थोड़ा

थोड़ा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

थोड़ा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • न्यून, अल्प, कम परिमाण का

क्रिया-विशेषण

  • तनिक, थोड़ा बहुत, बिलकुल नहीं

थोड़ा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • a little, some, meagre, scanty
  • short

थोड़ा के हिंदी अर्थ

थोड़ा

विशेषण

  • जो मात्रा या परिमाण में अधिक न हो , न्यून , अल्प , कम , तनिक , जरा सा , जैसे,—(क) थोड़े दिनों से वह बीमार हैं , (ख) मेरे पास अब बहुत थोड़े रुपए रह गए हैं

क्रिया-विशेषण

  • अल्प परिमाण या मात्रा में , जरा , तनिक , जैसे,—थोड़ा चलकर देख लो

    विशेष
    . बोलचाल में इस

थोड़ा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

थोड़ा से संबंधित मुहावरे

  • थोड़ा ही

    नहीं , बिलकुल नहीं , जैसे,—हम थोड़ा ही जायँगे, जो जाय उससे कहो

  • थोड़ा-थोड़ा होना

    लज्जित होना, शर्मिंदा होना, संकुचित होना, हेठ पड़ना, पानी-पानी होना

थोड़ा के गढ़वाली अर्थ

थ्वड़ा

  • थोड़ा बहुत, मामूली, छुटपुट
  • a little, a bit.

अन्य भारतीय भाषाओं में थोड़ा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

थोड़ा - ਥੋੜਾ

ऊणा - ਊਣਾ

घट - ਘਟ

थोड़ा - ਥੋੜਾ

गुजराती अर्थ :

थोडुं - થોડું

अल्प - અલ્પ

जराक - જરાક

उर्दू अर्थ :

थोड़ा - تھوڑا

कम - کم

क़लील - قلیل

ज़रा - ذرا

कोंकणी अर्थ :

अल्प

अल्प

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा