thok meaning in angika
थोक के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- राशि, ढेर, समूह, एकत्रित, वस्तु इकट्ठा, बेचने की वस्तु, भूमि का टुकड़ा
थोक के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- ढेर , राशि , अटाला
- समूह , झुंड , जत्था
-
बिड़रत फिरत सकल बन महियाँ एकइ एक भई , छाँड़ि खेल सब दूरि जात हैं बोलै जो सकै थोक कई , —सूर (शब्द॰) , थोक की थोक = ढेर की ढेर , बहुत सी
उदाहरण
. वह यह भी जानते थे कि मेरी थोक की थोक डाक चिनी डाकखाने में जमा हो रही है । - बिक्री का इकट्ठा मास , इकट्ठा बेचने की चीज , खुदरा का उलटा , जैसे,—हम थोक के खरीदार हैं
- जमीन का टुकड़ा जो किसी एक आदमी का हिस्सा हो , चक
- इकट्ठी वस्तु , कुल
- वह स्थान जहाँ कई गाँवों की सीमाएँ मिलती हों , वह जगह कई सरहदें मिलें
थोक के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएथोक से संबंधित मुहावरे
थोक के अवधी अर्थ
संज्ञा
- पूरा हिस्सा, ढेर; गाँव का हिस्सा
थोक के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- राशि, ढेर 2. फुटकर या खुदरा का उलटा 3. एकत्र किया हुआ माल 4. माल की बड़ी राशि
थोक के गढ़वाली अर्थ
- समान कुल या गोत्र के परिवारों का समूह, गांव का एक खंड या मोहल्ला|
संज्ञा, पुल्लिंग
- बिरादरी, एक प्रपितामह के वंशजों के परिवारों का समूह, कुल; एक साथ बहुत सा या इकट्ठा माल खरीदने या बेचने का काम; खुदरा का उल्टा
- a group of families with same lineage, a locality.
Noun, Masculine
- sect, clan, a particular cluster of families; whole lot, bulk, wholesale deal.
थोक के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- एक साथ, पूरा का पूरा
थोक के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- राशि में ,ढेर में ,फुटकर के विपरीत
थोक के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- पूरी वस्तु साथ बेचने की क्रिया या भाव; खुदरा का विलोम
थोक के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- पैघ राशि, ढेर
Noun
- stock, bulk.
थोक के मालवी अर्थ
विशेषण
- इकट्ठा
अन्य भारतीय भाषाओं में थोक के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
थोक - ਥੋਕ
गुजराती अर्थ :
थोक - થોક
थोकबंध, जथ्थाबंध - થોકબંધ, જથ્થાબંધ
उर्दू अर्थ :
अंबार - انبار
कसरत - کثرت
थोक - تھوک
कोंकणी अर्थ :
रास
ठोक
थोक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा