ठोक

ठोक के अर्थ :

ठोक के हिंदी अर्थ

  • 'ठोंक'

    उदाहरण
    . सुंदर मसकतिदार सौं गुरु मथि काढ़ै आगि । सदगुरु चकमक ठोकतें तुरत उठै कफ जागि ।

ठोक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गाड़ना आघात, प्रहार चोट

क्रिया

  • गाड़ना, गांथना, ताली बजाना, जाँचना, परखना

ठोक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साड़ी या धोती आदि का छोर

ठोक के ब्रज अर्थ

  • किसी भारी वस्तु से आघात करना; मारना, पीटना, ३ प्यार या चाव से थपथपाना

ठोक के मगही अर्थ

संज्ञा

  • थपकी देने की क्रिया, हथेली या तलहथी का हल्का आघात; आघात, मारपीट; पीटकर गढ़ने की क्रिया या भाव; चूल अथवा घाट पर ठोकर देकर बैठाने की क्रिया, ठोक-ठाक; काम के योग्य बनाने की क्रिया; किसी सतह या धरातल पर फैलाने या चिपकाने की क्रिया

  • पूरी तरह जाँच कर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा