Thokar meaning in bundeli
ठोकर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- पैर का आघात, जूते का अग्रभाग, जूते के अग्रभाग में ठोकी जाने वाली लोहे की नाल
ठोकर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a kick, stroke
- percussion
- stumbling toe
- front portion of the threshold
ठोकर के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह चोट जो किसी अंग विशेषतः पैर में किसी कड़ी वस्तु के जोर से टकराने से लगे, आघात जो चलने में कंकड़, पत्थर आदि के धक्के से पैर में लगे, ठेस, क्रि॰ प्र॰—लगना
- रास्ते में पड़ा हुआ उभरा पत्थर वा कंकड़ जिसमें पैर रुककर चोट खाता है
- वह कड़ा आघात जो पैर या जूते के पंजे से किया जाय, जोर का धक्का जो पैर के अगले भाग से मारा जाय, जैसे,—एक ठोकर देंगे होश ठीक हो जायँगे, क्रि॰ प्र॰—मारना, —लगाना
- कड़ा आघात, धक्का
- जूते का अगला भाग
- कुश्ती का एक पेंच जो उस समय किया जाता है जब विपक्षी (जोड़) खड़े खड़े भीतर घुसता है, विशेष—इसमें विपक्षी का हाथ बगल में दबाकर दूसरे हाथ की तरफ से उसकी गरदन पर थपेड़ा देते है, और जिधर का हाथ बगल दबाया रहता है उधर ही की टाँग से धक्का देते हैं
ठोकर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएठोकर के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चोट लगना, ठेस, जूते का नुकीला भाग
ठोकर के अवधी अर्थ
संज्ञा
- चोट
ठोकर के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चलते समय पत्थर आदि के टकराने से पैर में लगी चोट. 2. ऐसी वस्तु जिससे चोट लगने की संभावना हो. 3. पैर से किया गया आघात. 4. धक्का
ठोकर के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चलते समय कंकड़- पत्थर आदि से पैर में लगने वाला आघात; वह आघात जो पैर या जूते से किया जाये
ठोकर के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- जूते का अगला हिस्सा, आघात
Noun, Feminine
- toe of shoe, striking against some thing with the foot, a blow, stumbling.
ठोकर के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
चोट
उदाहरण
. आई दै दगा जो ठीक ठोकर सतह की ।
ठोकर के मगही अर्थ
संज्ञा
- चोट, आघात, टक्कर; नाव, जूता आदि कई वस्तुओं के आगे का नुकीला भाग; जूते के अगले भाग से की गयी चोट ; बैलगाड़ी के पहियों के दोनों ओर ठुकी लोहे की कील; उँगलियों के पिछले भाग से किया गया आघात; भगौड़े या चंचल पशुओं को वश में रखने के लिए गले में बँधा लकड़ी या ब
ठोकर के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- धक्का, आघात
- भड़काह मालक गरामे लटकाओल काठक मुङरा जे पड़एबा काल टाङमे ठोकर मारैत रहैत अछि
Noun
- stroke, blow.
- log hung down the neck of a run away cattle to prevent running fast.
ठोकर के मालवी अर्थ
- किसी वस्तु से पंजा टकराना।
अन्य भारतीय भाषाओं में ठोकर के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
ठोकर - ਠੋਕਰ
लत्त दी ठोकर - ਲੱਤ ਦੀ ਠੋਕਰ
गुजराती अर्थ :
ठोकर - ઠોકર
ठेस - ઠેસ
लात मारवी - લાત મારવી
उर्दू अर्थ :
ठोकर - ٹھوکر
लात - لات
कोंकणी अर्थ :
ठोकर
खोंट मारप
ठोकर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा