ठोला

ठोला के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

ठोला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मनुष्य, आदमी, — (सपरदाई)

    उदाहरण
    . हम ठोली सायर रस जाना ।

  • रेशम फेरनेवालों का एक औजार जो लकड़ी की चौकोर छोटी पटरी (एक बिता लंबी एक बित्ता चौड़ी) के रूप में होता है, इसमें लकड़ी का एक एक खूँटा लगा रहता है जिसमें सूआ डालने के लिये दो छेद होते हैं

ठोला के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • नज़र फिसल जाने वाला भोला-भाला प्यारा सा बच्चा

ठोला के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पातक पूड़ाक आकारक एक बासन

Noun

  • leaf-plate.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा