ठोंक

ठोंक के अर्थ :

ठोंक के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ठोकने का भाव या क्रिया, आघात

ठोंक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ठोंकने का भाव या क्रिया; प्रहार
  • वह लकड़ी जिसे ठोंककर कोई वस्तु निर्मित की जाती है
  • अन्न के दानों, फलों आदि पर पक्षियों की चोंच से लगा हुआ आघात या उसका चिह्न।

ठोंक के ब्रज अर्थ

ठोक

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • किसी भारी वस्तु से आघात करना; मारना, पीटना, ३ प्यार या चाव से थपथपाना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा