Tho.nkanaa meaning in hindi
ठोंकना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
- जोर से चोट मारना, आघात पहुँचाना, प्रहार करना, पीटना, जैसे,—इसे हथौड़े से ठोंको, संयो॰ क्रि॰—देना
- मारना, पीटना, लात, घूंसे डंडे आदि से मारना, जैसे,— घर घर जाओ खूब ठोंके जाओगे, संयो॰ क्रि॰—देना
- ऊपर से चोट लगाकर धँसना, गाड़ना, जैसे, कील ठोंकना, पच्चर ठोंकना
- (नालिश, अरजी आदि) दाखिल करना, दायर करना, जैसे, नालिश ठोंकना, दावा ठोंकना, संयो॰ क्रि॰—देना
- काठ में डालना, बेड़ियों से जकड़ना
- धीरे धीरे हथेली पटककर आघात पहुँचाना, हाथ मारना, जैसे, पीठ ठोंकना, ताल ठोंकना, बच्चे को ठोंककर सुलाना, संयो॰ क्रि॰—देना, —लेना
- हाथ में मारकर बनाना, जैसे, तबला ठोंकना
- कसकर अँटकाना, लगाना, जड़ना, जैसे, ताला ठोंकना
- हाथ या लकड़ी से मारकर 'खट खट' शब्द करना, खटखटाना
ठोँकना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा