ठोर

ठोर के अर्थ :

ठोर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • गोल-गोल रोटी के आकार का बड़ा सा मोठा पकवान विशेष

ठोर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see ठोंग

ठोर के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार मिठाई या पकवान जो मैदे की मोयनदार बढ़ाई हुई लोई को घी में तलने और चाशानी में पागने से बनता है, वल्लभ संप्रदाय के मंदिरों में इसका भोग प्रायः लगता है

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • चोंच, चंचु

    उदाहरण
    . कँटिया दूध देवै नहिं कबहीं ठोर चलावै गोंछी ।

ठोर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ओठ, चोंच, आश्रय

ठोर के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • ओठ

ठोर के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चोंच;

    उदाहरण
    . सुग्गा के ठोर बड़ा नीक लागेला।

Noun, Masculine

  • beak.

ठोर के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • पक्षी की चोंच, लोल; ओठ, मुँह का आगे का भाग

ठोर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • ओठ

Noun

  • lip.

ठोर के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्थान, जगह।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा