Thos meaning in hindi
ठोस के हिंदी अर्थ
हिंदी ; विशेषण
-
जिसके भीतर खाली स्थान न हो , जो भीतर से खाली न हो , जो पोला या खोखला न हो , जो भीतर से भरापूरा हो , जैसे, ठोस कड़ा
विशेष
. 'ठस' और 'ठोस' में अंतर यह है कि 'ठस' का प्रयोग या तो चद्दर के रुप की बिना मोटाई की वस्तुओं का घनत्व सूचित करने के लिये अथवा गीले या मुलायम के विरुद्ध कड़ेपन का भाव प्रकट करने के लिये होता है । जैसे, ठस बुनावट, ठस कपड़ा, गीली मिट्टी का सूखकर ठस होना । और, 'ठोस' शब्द का प्रयोग 'पोले' या 'खोखले' के विरुद्ध भाव प्रकट करने के लिये अतः लंबाई, चौड़ाई, मोटाईवाली (घनात्मक) वस्तुओं के संबंध में होता है ।उदाहरण
. यह मूर्ति ठोस सोने की है । - दृढ़ , मजबूत
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
धमक, कुढ़न, डाह
उदाहरण
. इक हरि के दरसन बिनु मरियत अरु कुबजा के ठोसनि ।
ठोस के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएठोस के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- solid
- sound
ठोस के अंगिका अर्थ
विशेषण
- घन पुष्ट दृढ़
ठोस के अवधी अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- ठोस
ठोस के कन्नौजी अर्थ
विशेषण
- जो पोला न हो, भरा हुआ. 2. मजबूत
ठोस के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- मज़बूत
ठोस के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
-
ठोस,
उदाहरण
. उदा.जो कहीं पोला न हो।
ठोस के ब्रज अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- जो पोला न हो
-
कुढ़न ; डाह , ईर्ष्या
उदाहरण
. इक हरि के दरसन बिनु मरियत, अरु कुबिजा के ठोसनि ।
ठोस के मगही अर्थ
विशेषण
- पुष्ट, दृढ़; नीसठ, घन, जो पोला या खोखला न हो
ठोस के मैथिली अर्थ
विशेषण
- निसन; विप फोंक
Adjective
- solid, sturdy, strong
अन्य भारतीय भाषाओं में ठोस के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
निग्गर - ਨਿੱਗਰ
ठोस - ਠੋਸ
परमानिक - ਪਰਮਾਨਿਕ
गुजराती अर्थ :
मज़बूत - મજબૂત
दृढ़ - દૃઢ
उर्दू अर्थ :
ठोस - ٹھوس
भारी - بھاری
भरा हुआ - بھرا ہوا
कोंकणी अर्थ :
भरिल्लो
घट
प्रामाणिक थीर
ठोस के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा