थोथा

थोथा के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

थोथा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • hollow, empty, worthless
  • unsubstantial

थोथा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसके भीतर कुछ सार न हो, साररहित

    उदाहरण
    . थोथे ग्रंथों के अध्ययन से कुछ लाभ नहीं होगा।

  • जिसके अंदर का भाग ख़ाली हो, खोखला, पोला

    उदाहरण
    . बहुत मिले मोहि नेमी धर्मी प्रात करैं असनाना। आतम छोड़ पषानै पूजैं तिन का थोथा ज्ञाना। . थोथा चना बाजे घना।

  • जिसकी धार तेज़ न हो, कुंठित, गुठला
  • (साँप) जिसकी पूँछ कट गई हो, बाड़ा, बेदुम का
  • भद्दा, बेढंगा, व्यर्थ का, निकम्मा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बर्तन ढालने का मिट्टी का साँचा

थोथा से संबंधित मुहावरे

थोथा के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • बिना दाँत का, निःसार

थोथा के कन्नौजी अर्थ

थोथो

विशेषण

  • तत्त्वहीन, निःसार 2. भीतर से खाली 3. भोथरा 4. खोखला 5. निकम्मा

थोथा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ज्वार का बड़ा सा फल दाने वाला पूर्ण क्षेत्र

थोथा के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • असार वस्तु
  • खंखरी, भूसी

थोथा के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • थोथड़

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा