ठुमरी

ठुमरी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

ठुमरी के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • संगीतक एक शैली

Noun, Masculine

  • a style of music.

ठुमरी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a style of classical Indian music

ठुमरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का छोटा सा दो बोलों का गीत जो केवल एक स्थान और एक ही अंतरे में समाप्त हो, एक चलता गाना

    विशेष
    . ठुमरी कई हल्के रागों और तरह-तरह की धुनों में गाई जाती है। इसका विकास लख़नऊ के नवाब वाजिद अली शाह के दरबार में हुआ था।

    उदाहरण
    . मनोरमा ठुमरी गा रही है।

  • उड़ती ख़बर, गप्प, अफ़वाह उड़ना

ठुमरी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का छोटा मधुर गाना जिसे गाते समय कई रागों का मिश्रण कर दिया जाता है

ठुमरी के मालवी अर्थ

विशेषण

  • एक राग विशेष।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा