ठुनक

ठुनक के अर्थ :

ठुनक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ठिठककर चलने के कारण आभूषण से निकलनेवाली ध्वनि

    उदाहरण
    . ठुमक चाल ठठि ठाठ सो, ठेल्यो मदन कटक्क । ठुनक ठुनक ठुनकार सुनि ठठके लाल झटक्क ।

ठुनक के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • बालक का ठहर ठहर का रोना

ठुनक के ब्रज अर्थ

ठुनुक

अकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, अकर्मक

  • टेर , टीप

    उदाहरण
    . कंठ ठुनुक नूपुर झुनुक, दुहुन लई जब तान ।

  • मचलना

    उदाहरण
    . तीनि लोक ठाकुर सो ठुनुकत ठाढ़ो है ।

ठुनक के मगही अर्थ

संज्ञा

  • बच्चों की रोने जैसी बोली; (किसी वस्तु के लिए) रोने का स्वांग

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा