थूक

थूक के अर्थ :

थूक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine, Imitative

  • spittle, sputum
  • saliva

थूक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह गाढ़ा और कुछ कुछ लसीला रस जो मुँह के भीतर जीभ तथा मांस की झिल्लियों से छूटता ह , ष्ठीवन , खखार , लार

    विशेष
    . मनुष्य तथा और उन्नत स्तन्य जीवों में जीवों के अगले भाग तथा मुँह के भीतर की मांसल झिल्लियों में दाने की तरह उभरे हुए (अत्यंत) सूक्ष्म छेद होते हैं जिसमें एक प्रकार का गाढ़ा सा रस भरा रहता है । यह रस भिन्न जंतुओं में भिन्न भिन्न प्रकार का होता है । मनुष्य आदि प्राणियों के थूक के भाग में ऐसे रासयनिक द्रव्यों का अंश होता है जो भोजन के साथ मिलकर पाचन में सहायता देते हैं ।

थूक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

थूक से संबंधित मुहावरे

थूक के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • मुंह से फेकने वाला पानी (खखार)

थूक के अवधी अर्थ

  • दे० थुक, थुकब

थूक के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लार की तरह का रस जो मुँह से अपने आप छूटा करता है

थूक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे०-थूअ; मुंह से बेकार सफेद गाढ़ा लसीला पदार्थ जिसे बाहर फैका जाता है,

थूक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लार की तरह का वह गाढ़ा और लसीला पदार्थ जो मुँह के भीतर एकत्र होने पर बाहर फेंक दिया जाता है, खखार, पीक

Noun, Masculine

  • spittle, saliva.

थूक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लसीला, मुख से निकलने वाला पदार्थ,

थूक के मगही अर्थ

संज्ञा

  • जीभ, गलफरा तथा मुँह के भीतरी भाग से निकलने वाला, गाढ़ा लसलसा रस, लारा खंखार

थूक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • ध्वनिक सङ्ग फेकल मुहक लेर-पोटा

Noun

  • spittle, sputtum.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा