थूनी

थूनी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

थूनी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a small post
  • prop
  • pillar

थूनी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लकड़ी आदि का गड़ा हुआ खड़ा बल्ला, खंभा, स्तंभ, थम
  • वह खंभा जो किसी बोझ को रोकने के लिये नीचे से लगाया जाय, चाँड़, सहारे का खंभा

    उदाहरण
    . चाँद सूरज कियो तारा, गगन लियो बनाय । थाम्ह थूनी बिना देखी, राख लियो ठहराय ।

  • वह गड़ी हुई लकड़ी जिसमें रस्सी का फंदा लगाकर मथानी का डंडा अटकाते हैं

थूनी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खंभा या चॉढ

थूनी के कन्नौजी अर्थ

थुनकिया

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • टेक, बोझ रोकने के लिए लगाई जाने वाली लकड़ी

थूनी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चाँड़ टेक, खंभा

थूनी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (स्तंभ) खम्भा, चांड़

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा