तिबारा

तिबारा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

तिबारा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adverb

  • a room having three doors
  • for the third time
  • for the third time

तिबारा के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • तीसरी बार

    उदाहरण
    . मैं यहाँ तिबारा आया हूँ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • तीन बार उतारा हुआ मद्य
  • वह घर या कोठरी जिस में तीन द्वार हों

    उदाहरण
    . सोहन ने तिबारे के तीनों दरवाज़ों को अंदर से बंद कर लिया।

तिबारा के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • तीसरी बार

तिबारा के कन्नौजी अर्थ

  • तीसरी बार

तिबारा के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • तीसरी बार

Adjective

  • for the third time.

तिबारा के बघेली अर्थ

विशेषण

  • तीसरी बार, तीन बार, वही तीसरे दौर में

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा