तिबारी

तिबारी के अर्थ :

तिबारी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • तीन दरबाजों वाली कोठरी

    उदाहरण
    . बैठे लाल फूलनि की तिवारी ।

तिबारी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तीन द्वारवाला घर या कोठरी

    उदाहरण
    . वह मचलती हुई विसात के बाहर तिबारी में चली आई । पाँसे हाथ में लिए अकबर उसकी और देखने लगे ।

  • वह घर या कोठरी जिसमें तीन द्वार हों

    उदाहरण
    . फूलनि के खंभ फूलनि की तिवारी ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • त्रिपाठी

तिबारी के कुमाउँनी अर्थ

तिबारि

  • तीन मंजिल का

तिबारी के गढ़वाली अर्थ

तिबारि, तिबारु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तिबारी, बैठक, तीन नक्काशीदार स्तम्भों वाला प्रथम तल पर बना खुला बरांडा

Noun, Masculine

  • sitting room, an open verandah generally on first floor with three engraved wooden pillars.

तिबारी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा