तिग्म

तिग्म के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

तिग्म के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • वज्र ; पीपल

    उदाहरण
    . कोला कृष्णा मागधी, तिग्म तुंडला होइ ।

  • तीक्ष्ण

तिग्म के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • तीक्ष्ण, खरा, तेज, प्रखर

    उदाहरण
    . खोल गए संसार नया तुम मेरे मन में, क्षण भर। जन संस्कृति का तिग्म स्फीत सौंदर्य स्वप्न दिखलाकर।

  • तप्त, तप्त करने वाला, तपा हुआ
  • प्रचंड, उग्र

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वज्र
  • पिप्पली, पीपल
  • (मत्स्य) पुरुवंशीय एक क्षत्रिय
  • ताप
  • तीक्ष्णता, तीखापन

तिग्म के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तिग्म के मैथिली अर्थ

विशेषण, आलंकारिक

  • तीक्ष्ण, तेज़

Adjective, Classical

  • sharp, acute.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा