तीज

तीज के अर्थ :

तीज के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • तृतीया, विशेषतः ओ तृतीया जहिआ हरिताली-व्रत होइत अछि

Noun

  • third day of lunar phase, cf हरितालिका।

तीज के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the third day of the fortnight (in a lunar calendar)
  • a festival held on the third day of the lunar fortnight in the month of सावन

तीज के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रत्येक पक्ष की तीसरी तिथि
  • हरतालिका तृतीया, भादों सुदी तीज, वि॰ दे॰ 'हरता- लिका'

    उदाहरण
    . इंद्रावति मन प्रेम पियारा । पहुँचा आइ तीज तेवहारा ।

तीज के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रत्येक पक्ष की तीसरी तिथि, हरतालिका व्रत

तीज के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी पक्ष (कृष्ण पक्ष या शुक्ल पक्ष) की तीसरी तिथि, 2. हरतालिका व्रत, यह विवाहिता स्त्रियों का एक मुख्य व्रत है

तीज के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तृतीया तिथि, तीज का पर्व, भादों महीने के शुक्ल पक्ष की तीसरी तिथि जिस दिन महिलाएं अपने पति के दीर्घजीवी होने की प्रार्थना करती हैं और व्रत-उपवास करती हैं

तीज के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • माह के प्रत्येक चन्द्र पक्ष की तृतीया तिथि; श्रावण शुक्ला तृतीया जो एक पर्व का दिन होता है

Noun, Feminine

  • the third day of each half of a lunar month; a festival day of bright half of a lunar month.

तीज के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • महीने की तृतीय तिथि

तीज के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • स्त्रियों का एक पर्व

तीज के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तृतीय,

तीज के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • पक्ष की तीसरी तिथि

तीज के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • चांद्र-मास के हर पखवारे की तीसरी तिथि; भादो शुक्ल तृतीया को पति के कल्याण के लिए हिन्दू स्त्रियों द्वारा किया जाने वाला निर्जला व्रत

तीज के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • तीसरी तिथि।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा