Tiikaa meaning in garhwali
टीका के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गूढ लेखों, गद्य, पद्य आदि के अर्थ को स्पष्ट करने वाला वाक्य या ग्रंथ
- तिलक
- युवराज, टिहरी के राजा का ज्येष्ठ पुत्र, राज्य का उत्तराधिकारी
- सुई द्वारा शरीर में दवाई प्रवेश कराना
क्रिया
- उत्तराधिकार देने की औपचारिक रस्म, तिलक करना, पिठाई लगाना
Noun, Masculine
- a round ornamental mark with sandal paste or vermilion made on the forehead.
- commentary, notation.
- the prince,the heir apparent; the inheritor.
- vaccination, inoculation.
verb
- formal ceremony of inheritance to put a round ornamental mark of turmeric powder or sandal paste on the forehead.
टीका के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- vaccination
- inoculation
- a commentary (on a book, etc.)
- annotation
- a small mark (of vermilion, sandalpaste, etc.) over the forehead
- an ornament worn by a woman whose husband is alive
- a pre-marriage ceremony
टीका के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह चिह्न जो उँगली में गीला चंदन, रोली, केस, मिट्टी आदि पोतकर मस्तक, बाहु आदि अंगों पर शृंगार आदि या सांप्रदायिक संकेत के लिये लगाया जाता है, तिलक, क्रि॰ प्र॰—लगाना
- विवाह स्थिर होने की रीति जिसमें कन्यापक्ष के लोग वर के माथे में तिलक लगाते हैं और कुछ द्रव्य वरपक्ष के लोगों को देते हैं, इस रीति के हो चुकने पर विवाह का होना निश्चित समय माना जाता है, तिलक, क्रि॰ प्र॰—चढ़ना, —चढ़ाना, —भेजना
- दोनों भौं के बीच माथे का मध्य भाग (जहाँ टीका लगाते हैं)
-
किसी समुदाय का शिरोमणि, ( किसी कुल, मंडली या जनसमूह में) श्रेष्ठ पुरुष
उदाहरण
. समाधान करि सो सबही का । गयउ जहाँ दिनकर कुल टीका । - राजतिलक, राजसिंहासन या गद्दी पर बैठने का कृत्य, क्रि॰ प्र॰—देना, होना
- † वह राजकुमार जो राजा के पीछे राज्य का उत्तराधिकारी होनेवाला हो, युवराज, जैसे, टीका साहब
- आधिपत्य का चिह्न, प्रधानाता की छाप, जैसे,—क्या तुम्हारे ही माथे पर टीका है और किसी को इसका अधिकार नहीं है?
- वह भेंट जो राजा या जमींदार को रेयत या असामी देते हैं
- सोने का एक गहना जिसे स्त्रियाँ माथे पर पहनती हैं, १० घोड़े की दोनों आँखों के बीच माथे का मध्य भाग जहाँ भँवरी होती है
- धब्बा, दाग, चिह्न
- किसी रोग से बचाने के लिये उस रोग के चेप या रस से बनी ओषधि को लेकर किसी के शरीर में सुइयों से चुभाकर प्रविष्ट करने की क्रिया, जैसे, शीतला का टीका, प्लेग का टीका
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी वाक्य, पद या ग्रंथ का अर्थ स्पष्ट करनेवाला वाक्य या ग्रंथ, व्याख्या, अर्थ का विवरण, विवृत्ति, जैसे, रामायण की टीका, सतसई की टीका
टीका के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएटीका के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएटीका के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- स्त्रियो तथा पंडित पजारी के ललाट पर तिलक, स्त्रियों के मांग का आभूषण
संज्ञा, पुल्लिंग
- तिलक आधिपत्य का चिन्ह वह भेंट जो आसामी राजा को देता है, धब्बा, चिन्ह किसी रोग से बचने के लिए उसी रोग का रस लेकर शरीर में सूई से प्रवेश कराना, विवाह संबंध स्थिर करने के लिए वर के मस्तक पर तिलक लगाने तथा कुछ धन आदि देने का रश्म, व्याख्या, ग्रन्थ
टीका के अवधी अर्थ
संज्ञा
- (माथे में लगा) टीका; (प्लेग आदि का) टीका
टीका के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
विवाह के पूर्व की एक रस्म. 2. तिलक
उदाहरण
. तीनि लाख को टीका लइ के, सो नेगिन कउ दओ गहाय; देस- देस ~ लइ जाबउ अउ बेटी को रचउ बियाह. (आ०) - संक्रामक रोग से बचने के लिए बच्चों को लगाया जाने वाली औषधि विशेष. 4. ललाट
टीका के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- माथे पर लगाया जाने वाला तिलक
टीका के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- तिलक, विवाह पक्का करने की रस्म, विवाह में लड़की वाले के द्वार पर प्रथम बार पहुँचने पर दूल्हे के स्वागत की रीति
संज्ञा, पुल्लिंग
- तिलक, सिर का आभूषण
टीका के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- तिलक ; विवाह स्थिर करने के लिए कन्या पक्ष द्वारा वर पक्ष के लिए की जाने वाली एक रीति ; माथे पर का आभूषण
टीका के मगही अर्थ
संज्ञा
- तिलक, ललाट, भुजा, कंठ, छाती आदि पर चंदन, मिट्टी, आदि की लेप, रेखा, बिंदु या आकृति; राज्याभिषेक; विवाह निश्चित करने का एक आयोजन, तिलक; सिर पर पहनने का एक गहना, मंगटीका; रोग के निरोध के लिए दिया जाने वाला पाछ या सूई; किसी वस्तु का या किसी वस्तु पर लगा दाग
टीका के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- तिलक, चानन
- विवाह हेतु वरक वरण-समारोह, जे वरकें माथमे टीका लगाए कएल जाइत अछि
- राज्याभिषेक
- सिउँथिक एक गहना
- रोगनिरोधक सुइ/पाच
- व्याख्या
Noun
- mark on forehead made with sandal paste or so.
- marking with sandal paste the forehead of bridegroom as a token of final selection.
- coronation.
- an ornament worn on forehead.
- inocution or otherwise administration of preventive medicine.
- gloss, commentary.
अन्य भारतीय भाषाओं में टीका के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
टिक्का - ਟਿੱਕਾ
टीका - ਟੀਕਾ
गुजराती अर्थ :
टिक्को - ટિક્કો
चांदलो - ચાંદલો
मोटुं टीकुं - મોટું ટીકું
समजूती आपवा करेलुं विवरण - સમજૂતી આપવા કરેલું વિવરણ
उर्दू अर्थ :
टीका - ٹیکہ
शरह - شرح
कोंकणी अर्थ :
तिकळी
व्याख्या
टीका के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा