तीली

तीली के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

तीली के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • माचिस की काड़ी, दियासलाई, क्रोशिये के सरिये, अंजन शलाका ।

तीली के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a spoke
  • matchstick

तीली के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बड़ा तिनका, औंक
  • धातु आदि का पतला, पर कड़ा तार
  • करघे में ढरकी की वह ग्रीक जिसमें नरी पहनाई जाती है
  • तीलियों की वह सुँची जिससे जुलाहे सूत साफ करते हैं
  • पडवों का वह औजार जिससे वे रेशम लपेटते हैं, इसमें लोहे का एक तार होता है जिसके एक सिरे पर लकड़ी का एक गोल डुकड़ा लगा रहता है

तीली के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तीली के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लंबी कील जो छतरी आदि में लगी होती है

तीली के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मोटी सींक या खपच्ची

अन्य भारतीय भाषाओं में तीली के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

तीली - تیلی

पंजाबी अर्थ :

तीह्ली - ਤੀਹ੍ਲੀ

गुजराती अर्थ :

सळी - સળી

कोंकणी अर्थ :

काडी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा