tiisii meaning in awadhi
तीसी के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अलसी
तीसी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- linseed
तीसी के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- डेढ़ हाथ ऊँचा एक पौधा जिसमें नीले रंग के फूल तथा मटमैले रंग के गोल और घुंडीदार बीज होते हैं; नीलपुष्पी; अलसी; क्षुमा; उमा; पार्वती, अलसी नामक तेलहन, उक्त बीज जो वैद्यक के अनुसार वात, पित, और कफ़नाशक होते हैं, वि॰ दे॰ 'अलसी'
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- फल आदि गनने का एक मान जो तीस गहियों अर्थात् एक सौ पचास का होता है
- एक प्रकार की छेनी जिससे लोहे की थालियों आदि पर नकाशी करते हैं
तीसी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएतीसी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएतीसी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अलसी, एक प्रकार का तिलहन, तीस वस्तुओं का समूह
तीसी के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- अलसी का पौधा या फसल
तीसी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक तेलहन, चिकना
- [त्रिंशत्]
- तीसक समूह, विशेषतः पूसक तीस दिन जे तेज़ जाड़बाला होइत अछि
Noun
- linseed, Linum usitatissimum.
- set of thirty days, spl 30 days of पूस (mid-winter).
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा