tiitaa meaning in hindi
तीता के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; विशेषण
-
जिसका स्वाद तीखा और चरपरा हो , तीक्ष्ण स्वादवाला, तित्ता , जैसे, मिर्च
विशेष
. यद्यपि प्राचीनों ने तिक्त और कटु में भेव माना है, पर आजकल साधारण बोलचाल में 'तीता' और 'कडुआ' दोनों 'शब्दों' का एक ही अर्थ में व्यवहार होता है । कुछ प्रांतों में केवल 'कडुआ' शब्द का व्यवहार होता है और उसके तात्पर्य भी बहुधा एक ही रस का होता है । जिन प्रांतों में 'तीता' और 'कडुआ' दोनों शब्दों का व्यवहार होता है, वहाँ भी इन दोनों में कोई विशेष भेद नहीं माना जाता । - कडुआ , कटु
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- खोतने दोने की जमीन का गीलापन
- ऊपर भूमि
- ढेकी या रहट का अगला भाग
- ममीरै के झाड़ का एक नाम
हिंदी ; विशेषण
- भीगा हुआ, गीला, नम
तीता के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएतीता के अंगिका अर्थ
विशेषण
- तिख्त, तीखे चटपटे स्वाद, कड़वा कटु
तीता के गढ़वाली अर्थ
- तीखा और चटपटे स्वाद वाला, तिक्त; कड़वा, कटु
- bitter, hot, pungent; acrid.
तीता के ब्रज अर्थ
विशेषण
- तिक्त , चरपरा; कड़आ
विशेषण
-
भीगा हुआ, तर
उदाहरण
. तरबान तीते होहिं ।
तीता के मगही अर्थ
विशेषण
- दे. 'तीत'; (देश.) भीगा हुआ
तीता के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा