टिकट

टिकट के अर्थ :

  • स्रोत - अंग्रेज़ी

टिकट के मैथिली अर्थ

  • शुल्कपत्रक, चुकएबाक प्रमाणस्वरूप पुरजा, जेना रेल आ डाक आदिक
  • ticket, stamp.

टिकट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह कागज का टुकड़ा जो किसी प्रकार का महसुल, भाड़ा, कर या फीस चुकानेवाले को दिया जाय और जिसके द्बारा वह कहीं आ जा सके या कोई काम कर सके , जैसे, रेल का टिकट; डाक का टिकट, थिएटर का टिकट
  • कहीं आने जाने जाने या कोई काम करने के लिये अधिकारपत्र
  • संसद् या विधानसभा या नगरपालिका के चुनाव के लिये किसी प्रत्याशी को दलविशेष के प्रतिनिधि के रूप में चुनाव लड़ने के लिये दिया जानेवाला अधिकार या स्वीकृति
  • वह कर, फीस या महसूल जो किसी काम के करनेवालों पर लगाया जाय , जैसे, स्नान का टिकट, मेले का टिकट

टिकट के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

टिकट से संबंधित मुहावरे

टिकट के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का सबूत, कर,

टिकट के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • महसूल या कर चुकाने पर प्राप्त कागज का वह टुकड़ा जिससे सिनेमा, लाटरी, ट्रेन आदि में प्रवेश का अधिकार प्राप्त है, प्रवेश पत्र

टिकट के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • निःशुल्क या निश्चित मूल्य दिये जाने पर सेवा प्राप्त करने का अधिकार पत्र या प्रमाण, जैसे- डाक टिकट; बस टिकट, रेल टिकट, हवाई जहाज या चुनाव लड़ने का टिकट आदि

Noun, Masculine

  • postage stamp, an authority to avail the services; a label, a badge, insignia, permission to contest an election as a representative of a particular political party or independent.

टिकट के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कर, प्रवेश पत्र, शुल्क पत्र, टिकिट, किसी सेवा, यात्रा प्रदर्शन आदि के लिए अग्रिम जमा धन का प्रमाणक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा