टिकिया

टिकिया के अर्थ :

टिकिया के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गोल और चिपटा छोटा टुकड़ा , गोल और चिपटे आकार की छोटी वस्तु , चक्राकार छोटी मोटी वस्तु , जैसे, दवा की टिकिया, कुनैन की टिकिया , विशेष—चकती और टिकिया में यह अंतर है कि टिकिया का प्रयोग प्राय: ठोस और उभरे हुए मोटे दल की वस्तुओं के लिये होता है, पर चकती का प्रयोग कपड़े चमड़े आदि महीन परत की वस्तुओं कै लिये होता है , जैसे, कपड़े या चमड़े की चकती, मैदे की टिकिया
  • कोयले की बुकनी को कीसी लसीली चीज में सानकर बनाया हुआ चिपटा गोला टुकड़ा जिससे चिलम पर आग सुलगाते हैं

    उदाहरण
    . वह टिकिया सुलगाकर तमाखू पी रहा है।

  • एक प्रकार की चिपटी गोल मिठाई जो मोयनदार मैदे की छोटी लोई की घी में तलने और चाशनी में डुबाने से बनती है
  • बरतन के साँचे का ऊपरी भाग जिसका सिरा बाहर निकला रहता है
  • छोटी मोटी रोटी , बाटी , लिट्टी
  • गोल और चिपटी छोटी वस्तु

    उदाहरण
    . बच्चा रंग की टिकिया को पानी में डाल कर घोल रहा है ।

  • आटे के अंदर सत्तू आदि भरकर बनाई गई लड्डू की तरह गोल या थोड़ी चपटी मोटी रोटी जिसे आग पर सेंका जाए
  • घुटने की गोल हड्डी
  • अंगारों पर सेंक कर बनाई जाने वाली एक प्रकार की मोटी गोल रोटी
  • आलू या विभिन्न सब्ज़ियों आदि को मिलाकर तवे पर तला हुआ चपटा तथा गोल आकार का मसालेदार, चटपटा व्यंजन

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • माथा , ललाट
  • माथे पर लगी हुई बिंदी
  • ऊँगली में चूना, रंग या और कोई वस्तु पोतकर बनाई हुई खड़ी रेखा या चिह्न

    विशेष
    . अनपढ़ लोग नित्य प्रति के लेन देन की वस्तु का लेखा रखने के लिये इस प्रकार के चिह्न प्राय: दीवार पर बनाते हैं।

टिकिया के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

टिकिया के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

टिकिया के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a small cake
  • tablet
  • pill

टिकिया के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गोल टुकडा, दवाई की गोली, एक प्रकार का गोल चिपटी मिठाई

टिकिया के अवधी अर्थ

टिकिआ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • टिकिया

टिकिया के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ठोस पदार्थ का गोला चिपड़ा टुकड़ा

टिकिया के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी वस्तु का चपटा और गोल टुकड़ा या बट्टी; हुक्के की गिट्टी; आलू, दाल आदि की बट्टी

Noun, Feminine

  • flattened round object as of dough ready for baking or deep frying, a small cake, pill, tablet; piece of charcoal for hubble bubble or hookah.

टिकिया के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ठोस पदार्थ का गोला, चिपटा टुकड़ा, एक चाट

टिकिया के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • छोटे गोल आकार की कोई भी वस्तु

टिकिया के मगही अर्थ

टिकिआ

हिंदी ; संज्ञा

  • चिलम में पीने का कोयले की बुकनी का चिपटा गोल टुकड़ा; दवा आदि की बरिया या गोली; एक गोलाकार चिपटी मिठाई, (शिखा) हींग, चूँदी, शिखर

टिकिया के मैथिली अर्थ

टिकिआ

संज्ञा

  • औषध आदिक चापट गोली
  • टिकड़ी, एक मिष्टान्न आ पकमान

Noun

  • tablet.
  • a pastry/sweet of disc shape.

अन्य भारतीय भाषाओं में टिकिया के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

टिक्की - ਟਿੱਕੀ

गाची - ਗਾਚੀ

गुजराती अर्थ :

गोटी - ગોટી

उर्दू अर्थ :

टिकिया - ٹکیہ

क़ुर्स - قرص

कोंकणी अर्थ :

वडी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा