Tikkii meaning in malvi
टिक्की के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- टीकी - बिंदी, बिंदिया, रबर या चमड़े से काटी गई गोल वस्तु।
टिक्की के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- उँगली में रंग या और कोई वस्तु पोतकर बनाया हुआ गोल चिह्न, बिंदी
- आलू, दाल, मांस आदि को मसलकर, गोल एवं चिपटा करके तथा सेंक या तलकर बनाया गया एक खाद्य, गोल और चिपटा छोटा टुकड़ा , टिकिया
- माथे पर की बिंदी, गोल टीका
- अंगाकड़ी , बाटी , लिट्टी
- ताश की बूटी, ताश में बना हुआ पान आदि का चिह्न
देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- काली सरसों
टिक्की के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएटिक्की से संबंधित मुहावरे
टिक्की के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- टिकिया, लिट्टी, वाटी,
टिक्की के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- टिकिया. 2. बाटी
टिक्की के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- हिंदुओं द्वारा माथे के बीच छोड़ा जाने वाला बाल का गुच्छा; चूंदी, शिखा टीक; तिलक करने की क्रिया या भाव
टिक्की के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा