टिकली

टिकली के अर्थ :

टिकली के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटी टिकिया, बिन्दी।

टिकली के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटी टिकिया
  • पन्नी या काँच की बहुत छोटी बिंदी के आकार की टिकिया जिसे स्तियाँ श्रुंगार के लिये अपने माथे पर चिपकाती हैं, सितारा, चमकी
  • छोटी गोल आकृति वाली काँच, पन्नी या धातु की बनी हुई छोटी बिंदी जिसे स्त्रियाँ ललाट पर लगाती हैं, छोटा टीका, माथे पर पहनने की छोटी बेंदी

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सूत बटने की फिरकी , सूत कातने का एक औजार, सूत कातने का एक छोटा उपकरण

    विशेष
    . यह बाँस या लोहै की सलाई पर लगी हुई काठ की गोल टिकिया होती है जिसे नचाने या फिराने से उसमें लपेटा हुआ सूत ऐंठकर कड़ा होता जाता है ।

टिकली के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

टिकली के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

टिकली के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बिन्दी, छोटी बिन्दी, छोटी टिकिया

टिकली के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • माथे पर पहना जाने वाला आभूषण, सोने का गोल टीका जो माँथे पर धागों से बाँधा जाता है,

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा