तिलक

तिलक के अर्थ :

तिलक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राज्याभिशेक, ललाट आदि स्थानों में चन्दनादि द्वारा धारण करने का चिन्ह, स्त्रियों के मस्तक पर धारण करने का आभूषण, किसी ग्रंथ की अर्थबोधक व्याख्या, श्रेष्ठ शिरोमणि

तिलक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an ornamental or religious mark over the forehead (signifying installation on the throne or engagement etc.)
  • a vermilion or sandal mark (over the forehead)
  • the most eminent member (of a class, clan, dynasty, etc. as रघुकुलतिलक)
  • commentary (of a text)

तिलक के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह चिह्न जिसे गीले चंदन, केसर आदि से मस्तक, बाहु आदि अंगों पर सांप्रदायिक संकेत या शेभा के लिये लगाते हैं , टीका

    विशेष
    . भिन्न भिन्न संप्रदायों के तिलक भिन्न भिन्न आकार के होते हैं । वैष्णव खड़ा तिलक या ऊर्ध्व पुंड्र लगाते हैं जिसके संप्रदायानुसार अनेक आकृति भेद होते हैं । शैव आड़ा तिलक या त्रिपुंड्र लगाते हैं । शाक्त लोग रक्त चंदन का आड़ा टीका लगाते हैं । वैष्णवों में तिलक का माहात्म्य बहुत अधिक है । ब्रह्मपुराण में ऊर्ध्व पुंड्र तिलक की बड़ी महिमा गाई गई है । वैष्णव लोग तिलक लगने के लिये द्वादश अंग मानते हैं— मस्तक, पेट, छाती, कंठ, (दोनों पार्श्व) दोनों काँख, दोनों बाँह, कंधा, पीठ और कटि । तिलक प्राचीन काल में शृंगार के लिये लगाया जाता था, पीछे से उपासना का चिह्न समझा जाने लगा ।

    उदाहरण
    . छापा तिलक बनाइ करि दगध्या लोक अनेक ।

  • राजसिंहासन पर प्रतिष्ठा , राज्याभिषेक , गद्दी
  • विवाह संबंध स्थिर करने की एक रीति जिसमें कन्या पक्ष के लोग वर के माथे में दही अक्षत आदि का टीका लगाते और कुछ द्रव्य उसके साथ देते हैं , टीका , क्रि॰ प्र॰ —चढ़ना , —चढ़ाना
  • माथे पर पहनने का स्त्रियों का एक गहना , टीका
  • शिरोमणी , श्रेष्ठ व्यक्ति , किसी समुदाय के बीच श्रेष्ठ या उत्तम पुरुष

    विशेष
    . इसका समास के अंत में प्रयोग बहुधा मिलता है । जैसे, रघुकुलतिलकं ।

  • पुन्नाग की जाति का एक पेड़ जिसमें छत्ते के आकार के फूल वसंत ऋतु में लगते हैं

    विशेष
    . यह पेड़ शोभा के लिये बगीयों में लगाया जाता है । इसकी लकड़ी और छाल दवा के काम आती है ।

  • मूँज का फूल या घूआ
  • लोध्र वृक्ष , लोध का पेड़ ९
  • मरुवक , मरुवा
  • एक प्रकार का अश्वत्थ
  • एक जाति का घोड़ा , घोड़े का एक भेद
  • तिल्ली जो पेट के भीतर होती है , क्लोम
  • चंदन, केसर आदि से मस्तक, बाहु आदि पर लगाया जाने वाला चिह्न

    उदाहरण
    . चित्रकूट के घाट पर भई संतन की भीर, तुलसीदास चंदन घिसें तिलक देत रघुबीर । . वह पूजा करते समय भगवान को तिलक लगाता है।

  • सौवर्चल लवण , सोंचर नमक
  • संगीत में ध्रुवक का एक भेद जिसमें एक एक चरण पचीस पचीस अक्षरों के होते हैं
  • किसी ग्रंथ की अर्थसूचक व्याख्या , टीका
  • एक रोग (को॰)
  • पीपल का एक प्रकार या भेद (को॰)
  • तिल का पौधा या फूल (को॰)

तुर्की ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकर का ढोला ढाला जनाना कुरता जिसे प्रायः मुसलमान स्त्रियाँ सूथन के ऊपर पहनती हैं

    उदाहरण
    . तनिया न तिलक, सुथनिया पगनिया न धामैं धुमराती छाँड़ि सेजिया सुखन की ।

  • खिलअत

तिलक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तिलक से संबंधित मुहावरे

तिलक के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • टीका (मत्थे का)

  • फलदान

तिलक के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • धार्मिकता या शोभा की दृष्टि से घिसे हुए चंदन, केसर या रोली आदि से ललाट पर बनाया हुआ विशेष आकार का चिह्न, टीका 2. किसी कुल या समुदाय का सर्वश्रेष्ठ पुरुष 3. विवाह सम्बंधी एक रस्म 4. स्त्रियों का एक शिरोभूषण
  • लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक (1856-1920 )

तिलक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • माथे पर चदन, केसर एवं रोली से लगाया जाने वाला संप्रदाय विशेष से सम्बन्धित चिह्न; धान की एक जाति विशेष, राजतिलक

तिलक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • माथे पर लगाया जाने वाला रोली, केसर, चन्दन आदि का टीका; सिंहासनारुढ़ होते समय युवराज के मस्तक पर लगाया जाने वाला टीका; विवाह की एक रस्म जिसमें कन्या पक्ष के लोग वर के मस्तक पर तिलक लगाते हैं

Noun, Masculine

  • a mark on the forehead with sandal or saffron paste; an auspicious mark of sandal or saffron paste on the forehead of crown prince as a sign of consecration or investiture at the time of coronation; an auspicious mark of sandal or saffron paste to sole

तिलक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मस्तक पर चन्दन, रोली आदि से बनाया गया सम्प्रदाय विशेष का प्रतीक चिन्ह, राज्याभिषेक, विवाह पक्का होना जिसमें लड़की वाले वर को तिलक लगाते हैं (फलदान)

तिलक के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • रोली चंदन आदि का टीका ; राज्याभिषेक ; माथे पर पहनने का एक गहना ; ढीला-ढाला लंबा कुरता

तिलक के मगही अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा

  • वह चिह्न या लेप जो चंदन, केसर आदि से मस्तक, भुजा, आदि पर लगाते हैं, चन्नन, ठीका, टीका करना; राज तिलक; विवाह निश्चित करने सबधी एक रस्म, श्रेष्ठ व्यक्ति, शिरोमणि

तिलक के मैथिली अर्थ

संज्ञा, लुप्त

  • पसाहिन जे कपार पर केशक विशिष्ट विन्याससे कएल जाइत छल

संज्ञा

  • टीका, कपारमे चन्दनादिक कलात्मक लेपन
  • राज्याभिषेक जे कपारमें चानन लगाए कएल जाइत छल
  • छेका, हथधरी, कन्याक विवाह लए बरक वरण ओ ताहि समय समर्पित टाका, दहेज
  • (लाक्ष) शिरोमणि, प्रतिष्ठावर्धक

Noun, Obsolete

  • decoration of forehead with locks designed ornamentally.

Noun

  • painting on forehead usually as a sectarian mark.
  • coronation.
  • ceremony of selection of boy for wedding performed by offering money and painting boy's forehead with sandal paste; money so offered.
  • topranking personage.

    उदाहरण
    . रघुकुलतिलक

तिलक के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चन्दन - केसर आदि से मस्तक, बाहु आदि पर लगाया जानेवाला चिह्न, टीका, राज्याभिषेक।

अन्य भारतीय भाषाओं में तिलक के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

तिलक - ਤਿਲਕ

गुजराती अर्थ :

तिलक - તિલક

टीक्को - ટીક્કો

उर्दू अर्थ :

तिलक - تلک

क़श्क़ा - قشقہ

कोंकणी अर्थ :

तिळो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा