तिलस्म

तिलस्म के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

तिलस्म के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • magic, magical spell
  • talisman

तिलस्म के हिंदी अर्थ

तिलिस्म

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जादू के ज़ोर से किया जाने वाला ऐसा आश्चर्यजनक काम जिसे लोग अलौकिक समझें, जादू, इंद्रजाल, भ्रम

    उदाहरण
    . चन्द्रकांता की कहानी तिलिस्म से भरी पड़ी है।

  • अद्भुत या अलौकिक व्यापार, करामात, चमत्कार
  • ऐंद्रजालिक रचना
  • दृष्टिबंध
  • वह मायारचित विचित्र स्थान जहाँ अजीब-ओ-ग़रीब व्यक्ति और चीज़ें दिखलाई पड़ें और जहाँ जाकर आदमी खो जाय और उसे घर पहुँचने का रास्ता न मिले, अजीब-ओ-ग़रीब जगह
  • जादू की कोई भयावह या रहस्यमयी आकृति
  • माया, अलौकिक या अद्भुत प्रतीत होने वाला कार्य

तिलस्म से संबंधित मुहावरे

  • तिलस्म तोड़ना

    किसी ऐसे स्थान के रहस्य का पता लगा देना जहाँ जादू के कारण किसी की गति न हो

तिलस्म के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रहस्यमय दृश्य स्थान कार्य आदि

तिलस्म के मगही अर्थ

संज्ञा

  • जादू, इंद्रजाल
  • अद्भुत अथवा अनोखा व्यापार
  • चमत्कारपूर्ण काम, करामात

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा