तिली

तिली के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

तिली के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तिल, कान या नाक के गहने की ठेपी, लकका छोटा टुकड़ा, माचिस की काठी

तिली के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'तितली'
  • दे॰ 'तिल'
  • दे॰ 'तिल्ली'

तिली के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

तिली के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सफेद तिल, जिसमें तेल निकलता है 2. पैर की गाँठ के नीचे का मांसल भाग

तिली के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तिल सफेद तिल एक तेल बीज जो तेल निकालने और खाने के काम आता है, तिली, तमाखू, सावनी, फिर मन समझावनी- तिली और सावन मे ही बो देना चाहिए, बाद मे बोना तो मन समझाना है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा