tillaa meaning in hindi

तिल्ला

तिल्ला के अर्थ :

तिल्ला के हिंदी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कलाबत्तू या बादले आदि की कसीदाकारी
  • पकड़ी दुपट्टे या आड़ी आदि का वह अंचल जिसमें कलाबत्तू या बादले आदि का काम दिया हो
  • वह सुंदर पदार्थ जो किसी वस्तु की शोभा बढ़ाने के लिए उसमें जोड़ दिया जाए
  • देखिए : 'तिलका' (वर्णवृत्त)

तिल्ला के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

तिल्ला के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • गोटा-पट्टा लगाने का काम
  • गोटा-पट्टा लगा दुपट्टा या आँचल
  • नखड़ा, नाज], रूठने का स्वांग

देशज ; संज्ञा

  • एक घातक पशु रोग

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा