tillii meaning in bundeli
तिल्ली के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पेट के भीतर का एक अंग
तिल्ली के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- spleen
- niger
- a fanlight
तिल्ली के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तिल नाम का अन्न या तेलहन, वि॰ दे॰ 'तिल'
-
एक रोग जिसमें तिल्ली बढ़ और सूज जाती है, शरीर का एक आंतरिक अवयव; प्लीहा, पेट के भीतर का अवयव जो मांस की पोली गुठली के आकार का होता है और पसलियों कै नीचे पैठ की बाईँ ओर होता है
विशेष
. इसका संबंध पाकाशय से होता है । इसमें खाए हुए पदार्थ का विशेष रस कुछ काल तक रहता है । अबतक यह रस रहता है, तबतक तिल्ली फैदकर कुछ बढ़ी हुई रहती है, फिर जब इस रस को रक्त सोच लेता है, तब वह फिर ज्यों की त्वों हो जाती है । तिस्वी में पहुँचकर रक्तकशिकाओं का रंग बैंगली हो जाता है ।
देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक प्रकार का बाँस जो आसाम और बरमा में ऊँची पहाड़ियों पर होता है
विशेष
. ये बाँस पचास साठ फुट तक ऊँचे होते हैं और इसमें बाँठे दुर दुर पर होती है, इससे ये चोंगे बनाने के काम में अधिक आते हैं ।
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- 'तीली'
तिल्ली के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएतिल्ली के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएतिल्ली के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चुनौती, सौगध खिलाना, कसम देना
तिल्ली के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- तिल का दाना; शरीर के अंदर बाई ओर स्थित पिलही, प्लीहा; (तृण) माचिस की पतली सींक, माचिस आदि की काटी, कांटी या तिनका; धातु आदि का कड़ा पत्तर; सूत लपेटने का पटवा का औजार
तिल्ली के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- पसलियों के नीचे का अवयव।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा