तिमिर

तिमिर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

तिमिर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • darkness

तिमिर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रकाश का अभाव, अंधकरा, अँधेरा

    उदाहरण
    . जथ गुरु तेज प्रचंड तेमिरि पाखंड विहंडन। . काल गरज है तिमिर अपारा।

  • आँख का एक रोग

    विशेष
    . इसके अनेक भेद सुश्रुत मे बतलाए हैं। आँखों से धुँधला दिखाई पड़ना चीज़ें रंग-बिरंग की दिखाई पड़ना, रात को न दिखाई पड़ना आदि सब दोष इसी के अंतर्गत माने गए हैं। वैद्यक में रतौंधी नामक रोग को भी इसी के अन्तर्गत माना है।

  • लोहे का मोरचा
  • एक प्रकार का पेड़

तिमिर के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

तिमिर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अन्धकार, टिमिर टिमिर जलने

तिमिर के ब्रज अर्थ

तिमिरु

पुल्लिंग

  • अंधकार; आँखों का एक रोग विशेष c

तिमिर के मैथिली अर्थ

संज्ञा, आलंकारिक

  • अन्धकार

Noun, Classical

  • darkness.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा