tinkaa meaning in hindi
तिनका के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
तृण का टुकड़ा , सूखी घास या डाँठी का टुकड़ा
विशेष
. बच्चे को नजर न लगे, इसलिये माता कभी कभी तिनका तोड़ती है ।उदाहरण
. चिड़िया तिनका ला-लाकर अपना घोंसला बना रही है । . तिनका सौं अपने जन कौ गुन मानत मेरु समान । - किसी प्रकार का थोड़ा बहुत काम करके उपकार का काम करना
तिनका के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएतिनका से संबंधित मुहावरे
तिनका के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a straw
तिनका के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सूखी घांस का टुकड़ा, तृण
तिनका के अवधी अर्थ
संज्ञा
- घास का तिनका
तिनका के कन्नौजी अर्थ
- तृण
तिनका के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- घास का तृण , कहा तिनका. हो तो तोड़ लं, प्रीत न तोड़ी जाय ,प्रीत लगत टूटत नहीं जब लग मौत न आय
तिनका के ब्रज अर्थ
तिनुका, तिन
पुल्लिंग
-
तृण
उदाहरण
. त्याग्यो तन तिनुका की नाई ।
तिनका के मगही अर्थ
अरबी ; सर्वनाम, संज्ञा
- खेर, सूरखी घास, डंठल का छोटा टुकड़ा, दाँत खोदने की नीम की तिल्ली जिसमें पत्ते लगे रहते हैं
- उनको, उन्हें, उन लोगों का
अन्य भारतीय भाषाओं में तिनका के समान शब्द
कोंकणी अर्थ :
तणाकाठी
पंजाबी अर्थ :
तीह्ला तिनका - ਤੀਹ੍ਲਾ ਤਿਨਕਾ
गुजराती अर्थ :
तृण - તૃણ
तरणुं - તરણું
उर्दू अर्थ :
तिनका - تنکا
तिनका के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा