टिप

टिप के अर्थ :

टिप के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • साँप के काटने का एक प्रकार, साँप का ऐसा दंश जिसमें दाँत चुभ गए हों और विष रक्त में मिल गया हो
  • साँप का वह दंश जिसमें दाँत चुभ गए हों और रक्त में विष का संचार हो गया हो

    उदाहरण
    . टिप लगते ही उसकी मृत्यु हो गई ।


अंग्रेज़ी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पुरस्कार के रूप में अल्प मात्रा में दिया जानेवाला द्रव्य , बख्शीश

    विशेष
    . भोजनालय और होटलों आदि में बैरों तथा मोटर ड्राइवरों को दिया जानेवाला पुरस्कार 'टिप' कहा जाता है ।

  • किसी काम के बदले बैरा आदि को दिया जाने वाला पैसा

    उदाहरण
    . मन मुआफ़िक़ टिप पाकर बैरा बहुत ख़ुश हुआ ।

टिप के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

टिप के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • चुरा लेना, ध्यान देना, अंगूठा का निशान लगाना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भोंपू के आकार वाली नली, बटन दाबना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा