tirachaa meaning in hindi
तिरछा के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
जो अपने आधार पर समकोण बनाता हुआ न गया हो , जो न बिलकुल खड़ा हो और न बिलकुल आड़ा हो , जो न ठीक ऊपर की ओर गाय हो और न ठीक बगल की ओर , जो ठीक सामने की ओर न जाकर इधर उधर हटकर गया हो , जैसे, तिरछी लकीर
विशेष
. 'टेढ़ा' और 'तिरछा' में अंतर है । टेढ़ा वह है जो अपने लक्ष्य पर सीधा न गया हो, इधर उधर मुड़ता या घूमता हुआ गया हो । पर तिरछा वह है जो सीधा तो गया हो, पर जिसका लक्ष्य ठीक सामने, ठीक ऊपर या ठीक बगल में न हो । (टेढ़ी रेखा ~; तिरछी रेखा /) । . जब लोगों की दृष्टि बचाकर किसी ओर ताकना होता है, तब लोग, विशेषतः प्रेमी लोग, इस प्रकार की दृष्टि से देखते हैं । - एक प्रकार का रेशमी कपड़ा जो प्रायः अस्तर के काम में आता है
तिरछा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएतिरछा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएतिरछा से संबंधित मुहावरे
तिरछा के अवधी अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- तिर्छ
तिरछा के कन्नौजी अर्थ
विशेषण
- जो एक ओर कुछ झुका हुआ हो, वक्र
तिरछा के ब्रज अर्थ
तिरीछा, तिरौंछा
विशेषण
- बाँका , टेढ़ा
तिरछा के मगही अर्थ
विशेषण
- टेढ़ा, वक्र, सीधा न हों
तिरछा के मैथिली अर्थ
विशेषण
- टेढ़, वक्र
Adjective
- oblique, curved.
तिरछा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा