तिरपट

तिरपट के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

तिरपट के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • टेढा, तिरछा

तिरपट के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • तिरछा, टेढ़ा, टिड़बिड़ंगा
  • मुश्किल, कठिन, विकट

तिरपट के बघेली अर्थ

विशेषण

  • बहुत अधिक, बहुत जोर, अत्यधिक तेज, तीव्र गति, तिरछापन

तिरपट के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • तिर्यक, तिरछा, तिरछी, आँख करके देखने वाला, तीन कोनों पर जमी हुई वस्तु

तिरपट के भोजपुरी अर्थ

विशेषण

  • तिरछा, टेढ़ा;

    उदाहरण
    . रात में तिरपट पड़ला से मूड़ी बेंगुच गइल बिया।

  • मुश्किल, कठिन;

    उदाहरण
    . ई काम बड़ा तिरपट बा।

Adjective

  • oblique, distorted.
  • difficult, hard, arduous, baffling.

तिरपट के मगही अर्थ

संज्ञा

  • मतभेद, असमान विचार, मतैक्य का अभाव

तिरपट के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • ऐंचल

Adjective

  • twisted.

तिरपट के मालवी अर्थ

विशेषण

  • त्रेपन, तिरछा देखने वाला भेंगा।

तिरपट के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा