तितर

तितर के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - बितर

तितर के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • अस्तव्यस्त

तितर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रसिद्ध पक्षी जो एशिया और यूरोप में पाया जाता है तथा जिसकी एक जाति अमेरिका में भी होती है, तीतर

    उदाहरण
    . हुकुम स्वामि छुट्टत सु इम, मनौं तितर पर बाज़।


विशेषण

  • जो इधर-उधर हो गया हो, छितराया हुआ, बिखरा हुआ, जो एकत्र न हो

    उदाहरण
    . तोप की आवाज़ सुनते ही सब सिपाही तितर-बितर हो गए।

  • जो क्रम से लगा न हो, अव्यवस्थित, अस्त-व्यस्त

    उदाहरण
    . तुमने सब पुस्तकें तितर-बितर कर दीं।

तितर के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

तितर के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • अस्त-व्यस्त, छितरा हुआ,अनियंत्रित रूप से बिखरा हुआ

Adjective

  • scattered, thrown in various random direction.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा