तोई

तोई के अर्थ :

तोई के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अंगे या कुर्ते आदि में कमर पर लगी हुई पट्टी या गोट
  • चादर या दोहर आदि की गोट
  • लहँगे का नेफा

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • तोय

    उदाहरण
    . जौं लगि तोई डोलै बोलै, तौं लगि गाया माहीं।

तोई के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लहँगे, कुर्ते आदि का किनारा; (दे० नेफा)

तोई के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लहँगा के ऊपर की गोट

तोई के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्त्रियों का भीतरी वस्त्र;

    उदाहरण
    . तोई रेगनी पर पासर द।

Noun, Feminine

  • women's inner garment.

तोई के मगही अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • कपड़े के किनारे पर टांका अथवा सिला हुआ पतला पट्टा, मगजी, गोट, गोटा-पट्टा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा