टोका

टोका के अर्थ :

टोका के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक कीड़ा जौ उर्द की फसल को नुकसान पहुंचाता है
  • एक प्रकार का कीड़ा

    उदाहरण
    . टोका उर्द की फसल को हानि पहुँचाता है ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्थल का वह भाग जो कुछ दूर तक जल में चला गया हो
  • कपड़े आदि का कोना या पल्ला
  • किसी चीज़ का किनारा या सिरा
  • स्थल का वह भाग जो कुछ दूर तक जल में चला गया हो
  • किसी चीज का किनारा या सिरा, जैसे डोरे या धागे का टोका, कपड़े आदि का कोना या पल्ला

टोका के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी पात्र का छिद्र, कपड़े में छेद हो जाना, टोंक दो, टोकिए या टोंक दीजिये

टोका के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • टोकने की क्रिया, कार्यारम्भ में अपशकुन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा