Tokraa meaning in braj
टोकरा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- बड़ी डलिया, खाँचा , झाबा
टोकरा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a large basket, coop
- hence टोकरी (nf)
टोकरा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
बाँस की चिरी हुई फट्टियों, अरहर, झाज की पतली टहनियों आदि को गाँछकर बनाया हुआ गोल और गहरा बरतन जिसमें घास, तरकारी, फल आदि रखते हैं , छावड़ा , डला , झावा , खाँचा, पशुओं को कटा हुआ चारा डालने का पात्र
उदाहरण
. टोकरे में आम रखे हुए हैं ।
टोकरा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएटोकरा से संबंधित मुहावरे
टोकरा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- डाला, खाँचा, झावा
टोकरा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बड़ी टोकरी, खाँचा, झाबा
टोकरा के मगही अर्थ
संज्ञा
- बाँस की करची; अरहर के डंठल; ताड़ के पत्ते आदि का खुले मुँह का बड़ा बरतन, खाँचा, छैंटा, ढाकी
टोकरा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा