टोला

टोला के अर्थ :

टोला के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • गाँव का एक भाग (दिशा के आधार पर पूरब टोला, उत्तर टोला आदि) जाति के आधार पर कुर्मी टोला या चमरटोली आदि

टोला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a quarter/zone of a town or village

टोला के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • आदमियों की बड़ी बस्ती का एक भाग, मुहल्ला

    उदाहरण
    . घर में छोटे बड़े और टोला परोसियों के उत्साह भंग हो गए ।

  • एक ही पेशे वाले लोगों की बस्ती; नगर का वह भाग जिसमें एक जाति या व्यवसाय के लोग रहते हों, जैसे- बुनकरों का टोला, एक प्रकार का व्यवसाय करनेवाले या एक जातिवालै लोगों की बस्ती, जैसे, चमरटोला

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • गुल्ली पर डंडे की चौट, क्रि॰ प्र॰—लगाना
  • बड़ी कौड़ी, कौड़ा, टग्घा
  • उँगली को मोड़कर पीछे निकली हुई हड्डी से मारने की क्रिया, ठूँग

    उदाहरण
    . जो वैष्णब आवै तो ताके मूँड में टोला देतो ।

  • पत्थर या इँट का टुकड़ा, रोड़ा
  • बेंत आदि के आघात का पड़ा हुआ चिह्न जो कभी लाल और कभी कुछ नीलापन लिए होता है, साँट, नील, क्रि॰ प्र॰—पड़ना

टोला के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • महल्ला, गाँव, पड़ोसी

टोला के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • मुहल्ला; टोला महल्ला

टोला के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोटी बस्ती, मुहल्ला. 2. एक पेशे या एक जाति वालों की बस्ती

टोला के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोटी बस्ती, मुहल्ला, एक जाति या एक पेशे के लोगों का आवास, कुमाऊँनी में खोला (5483)

टोला के गढ़वाली अर्थ

टोला'

विशेषण

  • हल्का, खोखला, पोला;

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भूत-पिशाच का झुण्ड जो मशाल जलाकर चलते हैं

Adjective

  • empty, hollow, void, an error; a suburb.

Noun, Masculine

  • group of ghosts & devils who march with the flaming sticks.

टोला के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुछ घरोंका समूह, गाँव का एक मुहल्ला

टोला के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • ऊँचा उठा हुआ भूखंड, ढूह ; मिट्टी या रेत का प्राकृतिक रूप से बना ऊँचा ढेर
  • गुल्ली पर किया जाने वाला डंडे का आघात ; धौल , प्रहार ; बड़ी कौड़ी, कौड़ा
  • मुहल्ला

टोला के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पड़ोस

    उदाहरण
    . ऊ टोला में घूमे गइल बाड़ी।

Noun, Masculine

  • neighbourhood.

टोला के मगही अर्थ

टोला-परोस

हिंदी ; संज्ञा

  • बड़ी बस्ती का भाग; मुहल्ला, किसी गाँव के प्रधान निवास स्थान से हटकर बना कुछ घरों का समूह

  • घर के आसपास के घर और उसके निवासी

टोला के मालवी अर्थ

संज्ञा

  • पत्थर या ईंट आदि के टुकड़े, ऊँची पहाड़ी पर स्थित बस्ती।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा