टोली

टोली के अर्थ :

टोली के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा महल्ला , बस्ती का छोटा भाग

    उदाहरण
    . नैन बचाय चवाइन के नहिं रैन में ह्वै निकसी यह टोली ।

  • किसी विशेष कार्य, प्रदर्शन, व्यवसाय आदि के लिए बना हुआ कुछ लोगों का समूह, समूह , झुँड , जत्था , मंडली

    उदाहरण
    . इस टोली ते सतगुरु राखै ।

  • पत्थर की चौकोर पटिया , सिल
  • एक जाति का बाँस जो पूर्वीय हिमालय, सिक्किम और आसाम की ओर होता है

    विशेष
    . इसकी आकृति कुछ कुछ पेड़ों की होती है और इसमें ऊपर जाकर टहनियाँ निकलती है । यह बाँस बहुत सीधा और सुडौल होता है । टोकरे बनाने के लिये यह बाँस सवसे अच्छा समझा जाता है । यह छप्परों में लगता है और चटाइयाँ बनाने के काम में भी आता है । इसे 'नाल' और 'पकोक' भी कहते हैं ।

टोली के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

टोली के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a team, batch, band, group, troop, troupe

टोली के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बस्ती का छोटा भाग, समूह, झुंड, मंडली, जत्था

टोली के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गिरोह, समूह

टोली के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मंडली. 2. झुंड. 3. गिरोह, समूह

टोली के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • यात्रियों का समूह

टोली के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दल, इमारती, लकड़ी का कुन्दा

टोली के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • टोला ; झुंड , समुदाय ; पत्थर की चौकोर पटिया, सिल

टोली के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • समूह, मंडली; मित्र मंडली; छोटा टोला या गाँव

टोली के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • जाति-विशेषक बस्ती

Noun

  • settlement of particular caste.

    उदाहरण
    . बभनटोली "बाभनक बस्ती।

टोली के मालवी अर्थ

विशेषण

  • समूह, मण्डली, झुण्ड।

अन्य भारतीय भाषाओं में टोली के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

टोली - ٹولی

पंजाबी अर्थ :

टोली-मण्डली - ਟੋਲੀ-ਮੰਡਲੀ

गुजराती अर्थ :

टोळी - ટોળી

समूह - સમૂહ

कोंकणी अर्थ :

टोळी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा