टोँटी

टोँटी के अर्थ :

टोँटी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a tap
  • nozzle
  • (water) faucet
  • spout, spigot

टोँटी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पानी आदि ढालने के लिये झारी, लोटे आदि में लगी हुई नली जो दूर तक निकली रहती है, तुलतुली
  • पशुओं का थूथन, जैसे, सूअर की टोंटी

टोँटी के कन्नौजी अर्थ

टोंटी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बरतन आदि में लगी हुई पानी गिराने की पतली नली

टोँटी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नल से पानी की धार को नियन्त्रित करने का उपकरण

टोँटी के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • बरतन में लगी नली जिससे द्रव ढालते हैं; ओल, हल्दी, अदरख आदि के प्रधान कंद के अतिरिक्त लगे छोटे शाखा-कंद; बाँस, केला आदि की जड़ से निकला नया पौधा

टोँटी के मैथिली अर्थ

टोंटी

  • हथहड़ आदिक जल-निकास-नली
  • ओल आदिमे गोलाकार उगल अंग

  • spout, nose, nozzle.
  • tumour-like growth on the surface of elephant's foot.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा