top meaning in kumaoni
तोप के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गोलाबारी करने का एक प्रसिद्ध अस्त्र जो पहियों की गाड़ी पर स्थिर रहता है और जिसके आगे मोटा प्रणाल सा लगा रहता है जिसमें होकर गोले शत्रु पर दागे जा सकते हैं
तोप के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक प्रकार का बहुत बड़ा अस्त्र जो प्राय: दो या चार पहियों की गाड़ी पर रखा रहता है और जिसमें ऊपर की और बंदूक की नली की तरह एक बहुत बड़ा नल लगा रहता है , इस नल में छोटी गोलियों या मेखों आदि से भरे हुए गोल या लंबे गोले रखकर युद्ध के समय शत्रुओं पर चलाए जाते हैं , गोले चलाने के लिये नल के पिछले भाग में बारूद रखकर पलीते आदि से उसमें आग लगा देते हैं
विशेष
. तोपें छोटी, बड़ी मैदानी, पहाड़ी और जहाजी आदि अनेक प्रकार की होती हैं । प्राचीन काल में तोपें केवल मैदानी और छोटी हुआ करती थीं और उनको खींचने के लिये बैल या घोड़े जोते जाते थे । इसके अतिरिक्त घोडों, ऊँटों या हाथियों आदि पर रखकर चलाने योग्य तोपें अलग हुआ करती थीं जिनके नीचे पहिए नहीं होते थे । आजकल पाश्चात्य देशों में बहुत बड़ी बड़ी जहाजी, मैदानी और किले तोड़नेवाली तोपों बनती हैं जिनमें से किसी किसी तोप का गोला ७५—७५ मील तक जाता है । इसके अतिरिक्त बाइसिकिलों, मोटरों और हवाई जाहजों आदि पर से चलाने के लिये अलग प्रकार की तोपें होती हैं । जिनका मुँह ऊपर की ओर होता है, उनसे हवाई जहाजों पर गोले छोड़े जाते हैं । तोपों का प्रयोग शत्रु की सेना नष्ट करने और किले या मोरचेबंदी तोड़ने के लिये होता है । राजकुल में किसी के जन्म के समय अथवा इसी प्रकार की और किसी महत्वपूर्ण घटना के समय तोपों में खाली बारूद भरकर केवल शब्द करते हैं ।उदाहरण
. छुटहिं तोप घनघोर सबै बंदूक चलावै ।
तोप के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएतोप से संबंधित मुहावरे
तोप के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तोप तुपक
तोप के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- युद्ध में गोलाबारी करने का एक प्रसिद्ध यंत्र
तोप के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रसिद्ध आधुनिक अस्त्र जिसमें गोला रखकर युद्ध के समय शत्रुओं पर छोड़ा जाता है
Noun, Masculine
- cannon, a field gun.
तोप के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- एक प्राचीन युधास्त्र
तोप के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ताप, एक आग्नेय अस्त्र
तोप के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- युद्धमे बारुद-गोला छोड़बाक एक अस्त्र
Noun
- cannon
तोप के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- एक प्रसिद्ध अस्त्र जिसमें गोला रखकर युद्ध के समय शत्रुओं पर छोड़ा जाता है, गरनाल, गले में सूजन।
तोप के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा