टोर

टोर के अर्थ :

टोर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किनारा, आँचल, एक छोर, ऑचल का एक कोना

टोर के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कटारी, कटार

    उदाहरण
    . तुम सों न जोर चोर भूपन के भोर रूप काँकरी को चोर काऊ मारो है न टोर कै।

  • वह पानी जो घोले हुए क्षार में से नमक निकाल लेने पर बच रहता है और जिसे उबाल तथा छानकर शोरा निकाला जाता है

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • ठोर, मुँह

    उदाहरण
    . लगौ टोर निरहट्ट गरवं मिलायं।

टोर के कुमाउँनी अर्थ

टौर

  • टर्रा, कसैला, कड़वाहट वाला

टोर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बड़ा भारी पत्थर जो भूमि में कड़ा न हो

टोर के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • तोड़ना

    उदाहरण
    . झाड़ होहिं जहं सघन लतन में तहँ न टोरियो फूलना।

  • संभालना

    उदाहरण
    . तुरतहीं टोरि गनि कोरी।

टोर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • देखिए: 'टोंड', मवेशियों को दवा आदि पिलाने की बाँस की नली, कांड़ी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा